टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट भी सतर्क, बोले- अभी और गिरेगा भाव
- Tata Group stocks: बीते कुछ दिनों से टाटा समूह की कंपनी-वोल्टास, टाटा पावर और टाटा मोटर्स जैसे शेयर दबाव में हैं।
Tata Group stocks: बीते कुछ दिनों से टाटा समूह की कंपनी-वोल्टास, टाटा पावर और टाटा मोटर्स जैसे शेयर दबाव में हैं। शेयर बाजार के एक्सपर्ट को उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में शेयरों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक टूट गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.32 प्रतिशत गिरकर 959.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 9.44 प्रतिशत गिरकर 948 रुपये पर आ गया था। वहीं, मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में मामूली तेजी रही और यह 965.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 29,016.23 करोड़ रुपये घटकर 3,19,012.47 करोड़ रुपये रह गया।
ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ग्रुप और मॉर्गन स्टेनली जैसी वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा मोटर्स के शेयर पर अपनी सिफारिशों को डाउनग्रेड कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रेटिंग को 'खरीदें' से 'न्यूट्रल' कर दिया और 12 महीने के टारगेट प्राइस को ₹1080 से घटाकर ₹1040 प्रति शेयर तय किया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी FY25 और FY26 के लिए अपने EPS अनुमानों को क्रमशः 3% और 5% कम कर दिया है। फर्म ने स्टॉक पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग के बारे में बताया जबकि टारगेट प्राइस को पिछले ₹970 से घटाकर ₹955 प्रति शेयर कर दिया है।
जगुआर लैंड रोवर को लेकर निगेटिव संकेत
टाटा मोटर्स ने अपने जगुआर लैंड रोवर डिवीजन में सतर्क बिक्री आउटलुक के संकेत दिए हैं। इस सतर्क आउटलुक ने विश्लेषकों को स्टॉक को डाउनग्रेड करने के लिए प्रेरित किया, जिससे टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट आई। जगुआर लैंड रोवर के मुताबिक उसे वित्त वर्ष 2025 के लिए एबिटा पर मार्जिन पिछले वित्तीय वर्ष में रिपोर्ट किए गए 8.5% के समान होने का अनुमान है। कंपनी ने कहा कि उसे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खर्च बढ़ाने की आवश्यकता होगी। दिसंबर के अंत में जगुआर का ऑर्डर बुक 1,48,000 यूनिट से घटकर 31 मार्च तक 1,33,000 यूनिट हो गई।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट तीन गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में प्रॉफिट 5,496.04 करोड़ रुपये था। तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।