Tata Motors के शेयरों में क्यों आई अचानक तेजी? इस वजह से दांव लगा रहे हैं निवेशक
- Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लम्बे समय के बाद हलचल देखने को मिली है। बता दें, 2024 में टाटा मोटर्स के शेयरों में महज 4 प्रतिशत की ही तेजी देखने को मिली है।
Tata Motors Share: लम्बे समय से सुस्त पड़े टाटा मोटर्स के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सोमवार की सुबह कंपनी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होगा।
बीएसई में आज टाटा मोटर्स के शेयर 800.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 831.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। गालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली।
कमजोर तिमाही नतीजों ने बढ़ाई टेंशन (Tata Motors Q2 Result)
सितंबर तिमाही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 3343 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत कम है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3746 करोड़ रुपये का रहा है।
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11,567 करोड़ रुपये रहा। जोकि एक साल पहले 13,767 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आगे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
कमजोर रहा है टाटा मोटर्स का प्रदर्शन
बीते 2 हफ्तों में यह स्टॉक 6.42 प्रतिशत तक टूट गया है। जबकि एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 11.67 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। 2024 में टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई में महज 4 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहे हैं। जबकि एक साल में इस स्टॉक का भाव 26.35 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते 5 साल में टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 94.14 प्रतिशत बढ़ चुका है।
टाटा मोटर्स का 52 वीक हाई 1179.05 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 644.10 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं देता है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।