Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors Q1 result demerger plan approval profit gain 74 percent

टाटा की कंपनी ने कारोबार बांटने का किया ऐलान, 74% बढ़ा है मुनाफा, अब शेयर पर नजर

Tata Motors Q1 result: देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपये हो गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 12:06 PM
share Share
पर्सनल लोन

Tata Motors Q1 result: देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के शेयर 2% तक चढ़कर 1176.30 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी ने क्या कहा

टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 1,03,597 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,190 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,851 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 16,132 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़े:₹28 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 71252 शेयर
ये भी पढ़े:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

कंपनी की डिमर्जर योजना

टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के बोर्ड मेंबर ने आज 1 अगस्त को अपनी बैठक में कंपनी के दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डिमर्जर की योजना को मंजूरी दे दी। उम्मीद है कि टाटा ग्रुप की कंपनी अगले 12 से 15 महीनों में डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। 1 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने आज कहा, 'बोर्ड ने टाटा मोटर्स को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने की योजना को मंजूरी दे दी है और अगले 12 से 15 महीनों में इसके समाप्त होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ विलय भी चल रहा है और इसके पूरा होने की उम्मीद है। अगले 9 से 12 महीनों में। हमें यह भी उम्मीद है कि डीवीआर को रद्द करने और ओआरडी शेयर जारी करने की प्रक्रिया लगभग 2 महीनों में पूरी हो जाएगी, ये लेनदेन आवश्यक अप्रूवल के तहत हैं।'

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें