टाटा ग्रुप की इस कंपनी को उत्तर प्रदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में शेयर
- Tata Motors: टाटा मोटर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। कंपनी को उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की तरफ से 1297 बस के चेसिस का ऑर्डर मिल है। इस ऑर्डर को मिलाकर कंपनी को अबतक 3500 यूनिट्स का ऑर्डर मिल चुका है। यह ऑर्डर एलपीओ 1618 चेसिस का मिला है।
Tata Motors Share Price: भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। कंपनी को उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की तरफ से 1297 बस के चेसिस का ऑर्डर मिल है। इस ऑर्डर को मिलाकर कंपनी को अबतक 3500 यूनिट्स का ऑर्डर मिल चुका है। यह ऑर्डर एलपीओ 1618 चेसिस का मिला है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 779.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कंपनी का यूपी से मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर
इससे पहले कंपनी दिसंबर 2023 में 1350 यूनिट्स का ऑर्डर मिला था। वहीं, अक्टूबर 2024 में भी उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की तरफ से 1000 यूनिट्स का ऑर्डर मिल था। बीते एक साल में कंपनी को उत्तर प्रदेश से तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं
बीता एक साल टाटा मोटर्स के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक महीने के दौरान महज 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 21 प्रतिशत तक टूट चुका है। निवेशकों के लिए बीता एक हफ्ता भी निराशाजनक ही रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2.58 प्रतिशत की गिरावट आई है।
तिमाही नतीजे भी अच्छे नहीं रहे
टाटा मोटर्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे 8 नवंबर को घोषित किए थे। कंपनी ने बताया था कि सालाना आधार कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11.18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पहली तिमाही की तुलना में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का रेवन्यू 6.11 प्रतिशत गिरा है। जबकि प्रॉफिट 39.94 प्रतिशत घटा है।
दूसरी तिमाही का अर्निंग पर शेयर 7.98 रुपये रहा। जोकि सालाना आधार पर 20.42 प्रतिशत घट गया है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 2.86 लाख करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।