Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enviro Infra Engineers gave 150 percent return in just few day

धुआंधार दौड़ रहा है शेयर, 150% रिटर्न दे चुका है ये स्टॉक, नवंबर में आया आईपीओ

  • Stock Market News: Enviro Infra Engineers के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते 2 दिन में 26 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी का आईपीओ में नवंबर में आया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

Enviro Infra Engineers के शेयरों की कीमतों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। महज 2 दिन में ही यह स्टॉक 26 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बीएसई के डाटा के अनुसार 16 दिसंबर को कंपनी के शेयरों का भाव एक वक्त पर 294.65 रुपये था। 17 दिसंबर यानी आज कंपनी के शेयर बीएसई में 341.30 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन 2.25 मिनट पर में कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 375 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई भी है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 205.10 रुपये है।

ये भी पढ़ें:200 रुपये से कम के इस स्टॉक का भाव करीब 5% चढ़ा, शेयरों में तेजी की ये है वजह

नवंबर में आया था कंपनी का आईपीओ

कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। कंपनी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी की बाजार में डेब्यू ही धमाकेदार किया। बीएसई में Enviro Infra Engineers की लिस्टिंग 218 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। बता दें, कंपनी के इश्यू प्राइस से अबतक स्टॉक का भाव 150 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:19 दिसंबर को खुलने जा रहा है 6 कंपनियों का आईपीओ, यहां चेक करें प्राइस बैंड

Enviro Infra Engineers आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर को खुला तक था। कंपनी के आईपीओ को 89 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 650.43 करोड़ रुपये है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 3.87 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किया। ऑफर फार सेल के जरिए 52.68 लाख किया है। बता दें, कंपनी के शेयर इस समय फोकस में है। कंपनी कल यानी 18 दिसंबर को रिजल्ट जारी कर सकती है।

Enviro Infra Engineers का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 नवंबर खुला था। एंकर निवेशकों के जरिए 194.69 करोड़ रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें