Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sugar Companies Stocks rallied up to 13 Percent know details

शुगर कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, सरकार के इस फैसले से कंपनियों को मिली बड़ी राहत

  • शुगर कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को 13 पर्सेंट तक का उछाल आया है। सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलने के बाद शुगर स्टॉक्स में यह तेज उछाल आया है। सरकार ने चीनी मिलों को एथनॉल प्रॉडक्शन के लिए केन जूस या सिरप के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:01 AM
share Share
पर्सनल लोन

शुगर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। शुगर कंपनियों के शेयरों में 13 पर्सेंट तक का उछाल आया है। शुगर स्टॉक्स में यह उछाल सरकार के एक फैसले की वजह से आया है। सरकार ने चीनी मिलों को एथनॉल प्रॉडक्शन के लिए केन जूस (गन्ने का रस) या सिरप के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। यह इजाजत 1 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले एथनॉल सप्लाई ईयर 2024-25 के लिए दी गई है। सरकार ने इस अपडेट का अनाउंसमेंट 29 अगस्त 2024 को एक नोटिफिकेशन में किया है। सरकार ने एथनॉल प्रॉडक्शन के लिए शुगर डायवर्जन की पिछली लिमिट को हटा दिया है।

नई पॉलिसी से मिली बड़ी राहत
केन जूस (गन्ने का जूस) और सिरप के अलावा नई पॉलिसी में एथनॉल प्रॉडक्शन के लिए बी-हेवी मोलैसस और सी-हेवी मोलैसस के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। इसके अलावा, सरकार ने एथनॉल प्रॉडक्शन के लिए डिस्टिलरीज को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 2.3 मिलियन मीट्रिक टन तक चावल खरीदने के लिए अधिकृत किया है।

ये भी पढ़े:₹7 के इस शेयर में 13,000% की तूफानी तेजी, सालभर में 1 लाख का निवेश बना ₹1 करोड़

शुगर स्टॉक्स में 13% तक का उछाल
सरकार की तरफ से राहत मिलने के बाद शुगर स्टॉक्स में 13 पर्सेंट तक की तेजी आई है। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 13 पर्सेंट तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 499.20 रुपये पर पहुंच गए हैं और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। बजाज हिन्दुस्तान शुगर लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 44.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

राणा शुगर्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 23.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अवध शुगर एंड एनर्जी के शेयर 9 पर्सेंट के उछाल के साथ 774.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 479 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के शेयर 9 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 52.01 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:Tata Group का स्टॉक रुकने का नाम नहीं ले रहा, पोजीशनल निवेशक हुए करोड़पति

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें