₹9000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, रॉकेट बना है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
- Tata stock to buy: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.3% चढ़कर 7939 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है।
Tata stock to buy: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.3% चढ़कर 7939 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ खरीदने की सिफारिश की है और इसका टारगेट प्राइस 9,250 रुपये तय किया है। इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 160% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान यह शेयर 3,002 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए।
क्या है डिटेल
कंपनी अपने स्टार बाजार कारोबार में बदलाव करते हुए अपनी सप्लाई चेन और वेस्टसाइड और जुडियो की अंतर्दृष्टि का लाभ उठा रही है। सिटी का मानना है कि ट्रेंट अपनी अन्य पायलट परियोजनाओं जैसे एमआईएसबीयू, समोह और एमएएस के साथ अपने संयुक्त उद्यम को बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज ने काउंटर को अपनी पैन-एशिया हाई-कंविक्शन फोकस सूची में शामिल किया है। बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी ने 392.6 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है, यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 173.48 करोड़ रुपये के लाभ से 126 प्रतिशत अधिक है। ट्रेंट की कमाई ने स्ट्रीट उम्मीदों को बड़े अंतर से मात दी। परिचालन से इसका राजस्व 4,104.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 2,628.37 करोड़ रुपये से 56 प्रतिशत अधिक था।
शेयरों के हाल
पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयर में 265% तक की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 2100 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पांच साल में यह शेयर 1400% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 497 रुपये से बढ़कर वर्तमान पाइस तक पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 2,77,399.31 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।