Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai motor IPO Swiggy ipo NTPC green energy ipo will launched soon may Diwali Upcoming Mega IPOs

हुंडई मोटर, स्विगी से लेकर NTPC ग्रीन का आ रहा IPO, निवेश के लिए हो जाइए तैयार, जानिए डिटेल

  • Upcoming Mega IPOs: अगर आप भी शेयर बाजार में आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपको आने वाले दिनों में कई शानदार मौके मिलेंगे। दरअसल, दिवाली के आसपास अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 10:01 AM
share Share

Upcoming Mega IPOs: अगर आप भी शेयर बाजार में आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपको आने वाले दिनों में कई शानदार मौके मिलेंगे। दरअसल, दिवाली के आसपास अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ लॉन्च होने के लिए तैयार है। अक्टूबर से नवंबर के बीच में कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया से लेकर फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेश के लिए खुल जाएंगे। प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। इसके अलावा फूडटेक प्रमुख स्विगी का आईपीओ करीबन 11,600 करोड़ रुपये हो सकता है। वहीं, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये का होगा। बता दें कि हुंडई और स्विगी के आईपीओ को सेबी की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...

हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ (Hyundai Motor India IPO) -

साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरर हुंडई की भारतीय ब्रांच हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को आईपीओ लाने के लिए बाजार रेगुलेटरी सेबी की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आईपीओ दस्तावेज जून में दाखिल किए गए थे। इसके अनुसार आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 142,194,700 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। साउथ कोरिया मूल की कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में विभिन्न खंडों में 13 मॉडल की बिक्री करती है। जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में लिस्ट होने के बाद दो दशकों में पहली बार कोई व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी आईपीओ ला रही है।

स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) -

फूड एवं किराना सामान की सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी के मोस्ट अवेटेड आईपीओ अक्टूबर से लास्ट वीक या नवंबर के पहले सप्ताह में निवेश के लिए खुल सकता है। खबर है कि स्विगी को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे। फिलहाल सभी डिटेल्स सीक्रेट हैं। सूत्रों के मुताबिक, गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया के तहत भारतीय सेबी की मंजूरी के बाद स्विगी दो अपटेड ‘ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस’ (दस्तावेज) जमा करेगी। एक नियामक की प्रतिक्रिया से संबंधित और दूसरा 21 दिन में सार्वजनिक टिप्पणियां हासिल करने से जुड़ा होगा। उन्होंने बताया कि उसके बाद ही अंतिम दस्तावेज दाखिल किया जाएगा और कंपनी आईपीओ के लिए रोड शो शुरू कर पाएगी।

ये भी पढ़ें:223 गुना सब्सक्रिप्शन, इस IPO पर टूटे निवेशक, ग्रे मार्केट में तूफान बना शेयर

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO) -

एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बीते बुधवार को शेयर बाजार रेगुलेटरी सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, शुरुआती शेयर-बिक्री पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री-पेशकश (ओएफएस) नहीं है। रिन्यूएबल कंपनी ने कहा कि आईपीओ से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये का उपयोग उसकी सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के बकाया कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए किया जाएगा, जबकि एक भाग का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें