₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बन गया है भाव, टाटा ग्रुप के साथ डील का असर
- Ashapuri Gold Ornament Ltd: शेयर बाजार में इन दिनों एक पेनी स्टॉक खूब चर्चा में हैं। यह शेयर बीते तीन दिनों से रॉकेट बना हुआ है। कंपनी के शेयर में आज 3% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 9.39 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।
Ashapuri Gold Ornament Ltd: शेयर बाजार में इन दिनों एक पेनी स्टॉक खूब चर्चा में हैं। यह शेयर बीते तीन दिनों से रॉकेट बना हुआ है। कंपनी के शेयर में आज 3% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 9.39 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह शेयर आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड का है। इससे पहले बीते दो दिनों में इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था। इस दौरान यह शेयर 13% तक चढ़ गया है। बता दें कि इस पेनी शेयर में तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया है। बता दें कि यह एंटीक ज्वेलरी निर्माता और सप्लायर है। कंपनी अलग अलग डिजाइन के सोने के आभूषणों का कारोबार करती है।
क्या है डिटेल
आशापुरी ने 11 नवंबर को ज्वेलरी कंपनी की दिग्गज कंपनी टाइटन के साथ एग्रीमेंट का ऐलान किया है। यह एग्रीमेंट 1 अगस्त, 2024 से प्रभावी है और 31 जुलाई 2026 तक के सभी ऑर्डर इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कवर किए जाएंगे। फाइलिंग के मुताबिक, आशापुरी ने कहा, "इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान टाइटन द्वारा दिए गए ऑर्डर के अनुसार सोने के आभूषणों की आपूर्ति के लिए एक एग्रीमेंट है। इसलिए, कॉन्ट्रैक्ट में कोई विशेष राशि का उल्लेख नहीं किया गया है।" इस एग्रीमेंट में एक डॉमेस्टिक यूनिट टाइटन कंपनी लिमिटेड शामिल है और यह सोने के आभूषण प्रोडक्ट की सप्लाई पर फोकस है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बता दें कि 7 नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद आशापुरी शेयरों में तेजी आ रही है। कंपनी के शेयर महीनेभर में 8% और पांच साल में 300% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 15% और छह महीने में 25% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 16.27 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6.64 रुपये है। कंपनी का मार्केट 304.65 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।