Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group this stock crash today 7 percent after june result lic have 193 crore shares

धड़ाम हुआ टाटा का यह शेयर, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, बड़ी गिरावट, LIC के पास भी 1.93 करोड़ शेयर

  • Titan Share price: पहली तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार को सुबह के कारोबार में टाइटन कंपनी की कीमत में 7% से अधिक की गिरावट आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 09:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Titan Share price: पहली तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार को सुबह के कारोबार में टाइटन कंपनी की कीमत में 7% से अधिक की गिरावट आई। Q1 के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए थे। बता दें कि टाइटन के शेयर आज बीएसई पर ₹3201.05 पर खुले, यह शुक्रवार के बंद प्राइस ₹3463.15 से 7.5 प्रर्सेंट कम है। दरअसल, जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट घटा है।

क्या है तिमाही नतीजे

ज्वैलरी कंपनी की प्रमुख खुदरा विक्रेता और घड़ी विनिर्माता टाइटन का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 5.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 756 करोड़ रुपये रहा था। टाइटन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में इसकी बिक्री 12.64 फीसदी बढ़कर 12,223 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,851 करोड़ रुपये थी। टाइटन का कुल खर्च जून तिमाही में 12.75 प्रतिशत बढ़कर 12,413 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 11.44 प्रतिशत बढ़कर 13,386 करोड़ रुपये रही है। तिमाही के दौरान टाइटन की आभूषण कारोबार से आमदनी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 11,808 करोड़ रुपये हो गई। टाइटन के ब्रांड तनिष्क ने ओमान के मस्कट में नई दुकान खोलते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। इसके साथ ही भारत से बाहर टाइटन की कुल 17 दुकानें हो गई हैं। सोने की बढ़ी हुई कीमतों ने इसके मुख्य आभूषण व्यवसाय में मांग में बाधा उत्पन्न की, जिसके परिणामस्वरूप टाइटन कंपनी के शुद्ध लाभ में धीमी वृद्धि हुई।

 

ये भी पढ़े:₹170 के पार जाने वाला है टाटा का यह शेयर, 75% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट
ये भी पढ़े:टाटा की कंपनी ने कारोबार बांटने का किया ऐलान, 74% बढ़ा है मुनाफा, शेयर पर नजर

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने कहा कि टाइटन के शेयर में आगे तेजी आ सकती है। मैक्वेरी ने 4,100 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ अपने आउटपरफॉर्म कॉल को जारी रखा है। जेपी मॉर्गन ने भी 3,450 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल कॉल बरकरार रखी है। इस बीच, सिटी ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,510 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने 3,750 रुपये के बढ़े हुए टारगेट के साथ स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। बता दें कि एलआईसी के पास टाइटन के 1,92,76,861 शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें