Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group tejas networks ltd share surges 1300 percent share 99 rupees vijay kedia have 32 lakh shares

₹99 से 1300% चढ़ गया टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास भी हैं 32 लाख शेयर, आपके पास है क्या?

  • Tejas Networks Ltd share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 1346.35 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर ने लगातार अपने निवेशकों को मालामाल किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

Tejas Networks Ltd share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 1346.35 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर ने लगातार अपने निवेशकों को मालामाल किया है। छह महीने में यह शेयर 13% और इस साल अब तक इसमें 52% तक की तेजी दर्ज की गई। सालभर में यह शेयर 62% तक चढ़ा है। पांच साल में कंपनी के शेयर 1300% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 99 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

विजय केडिया के पास भी बड़ी हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, तेजस नेटवर्क्स में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास की बड़ी हिस्सेदारी है। केडिया के पास कंपनी के 32,00,000 शेयर हैं। यह 1.87 फीसदी के बराबर है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,495.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 652.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 22,601.26 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹72 के शेयर पर टूटे निवेशक, एकता कपूर के पास हैं कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर
ये भी पढ़ें:नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, सैलरी से DA तक में होगा इजाफा!

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। टाटा समूह की इस कंपनी को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टैक्स भुगतान के बाद 275 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। तेजस नेटवर्क्स को एक साल पहले की समान अवधि में 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें कि तेजस नेटवर्क टाटा समूह का एक हिस्सा है, जिसमें पैनाटोन फिनवेस्ट (टाटा संस की सहायक कंपनी) बहुमत शेयरधारक है। यह 75 से अधिक देशों में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, उपयोगिताओं, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए उच्च प्रदर्शन वाले वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें