आ रहा टाटा का मेगा IPO, खबर सुन समूह के इन शेयरों को खरीदने की लूट, रॉकेट बना भाव
- Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के शेयरों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प के शेयरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 7305 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप के शेयरों में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प के शेयरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 7305 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसके अलावा टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स के शेयरों में भी 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, खबर है कि अगले साल टाटा समूह की फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांच टाटा कैपिटल का 15,000 करोड़ रुपये मेगा आईपीओ आ सकता है। टाटा समूह ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
क्या है डिटेल
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह ने टाटा कैपिटल का आईपीओ लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि कंपनी के आईपीओ का साइज 15,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसमें शुरुआती और सेकेंडरी शेयर बिक्री का मिश्रण शामिल होगा। सिरिल अमरचंद मंगलदास और कोटक महिंद्रा कैपिटल को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य निवेश बैंकों को शामिल करने के लिए जल्द भी बातचीत की जाएगी। बता दें कि टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी अधिकांश शेयर अन्य टाटा समूह की कंपनियों और ट्रस्टों के स्वामित्व में हैं।
RBI नियम के मुताबिक लाना होगा इश्यू
बता दें कि टाटा समूह का यह कदम आरबीआई की 'अपर लेयर' एनबीएफसी को अधिसूचित होने के तीन साल के भीतर, यानी सितंबर 2025 में लिस्टेड करने की अनिवार्य आवश्यकता के अनुरूप है। टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज (जिसका जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल में विलय हो गया था) रेगुलेटरी की लिस्ट में है। 30 सितंबर, 2022 को आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए स्केल आधारित विनियमन के तहत अपर लेयर में 16 एनबीएफसी की सूची की घोषणा की। फ्रेमवर्क ने एनबीएफसी को बेस लेयर (एनबीएफसी-बीएल), मिडिल लेयर (एनबीएफसी-एमएल), अपर लेयर (एनबीएफसी-यूएल) और टॉप लेयर (एनबीएफसी-टीएल) में वर्गीकृत किया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।