Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACDAC Infrastructure Listing Today 90 percent premium price 66 rupees

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹66 के पार भाव, हुआ था 2200 गुना रिकॉर्ड सब्सक्राइब

  • NACDAC Infrastructure Listing Today: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरों की शुरुआत की। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

NACDAC Infrastructure Listing Today: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरों की शुरुआत की। कंपनी के शेयरों की आज बीएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 35 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 66.50 रुपये पर लिस्ट हुए। जबरदस्त लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई। बता दें कि इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड किया गया है। इसे तीन दिन में करीबन 2200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ दांव लगाने के लिए 17 से 19 दिसंबर के बीच खुला था।

क्या है डिटेल

आईपीओ की कीमत सीमा 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर थी, जिसका लॉट साइज 4,000 शेयरों का था। नैकडैक इंफ्रा की 7.28 करोड़ रुपये के आईपीओ को 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं। नैकडैक इंफ्रा आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2,635.49 गुना, रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2,503.67 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 236.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ये भी पढ़ें:195x सब्सक्राइब हुआ यह IPO, लिस्टिंग पर होगा 107% का मुनाफा, GMP दे रहा संकेत
ये भी पढ़ें:मेगा IPO लाने की तैयारी में टाटा की कंपनी! नए साल में निवेश के लिए हो जाइए तैयार

कंपनी का कारोबार

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक निर्माण कंपनी है जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी को 2012 में शामिल किया गया था। कंपनी उत्तराखंड पेय जल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ रजिस्टर्ड है और आईएसओ सर्टिफाइड भी है। एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 45 परियोजनाएं पूरी की हैं। कंपनी सरकारी एजेंसियों और निजी कंपनियों के लिए काम करती है और इसने भारत सरकार और उत्तराखंड के लिए कई परियोजनाएं पूरी की हैं। कंपनी तीसरे पक्ष के बुनियादी ढांचे और निर्माण परियोजनाओं के लिए सब-कॉन्ट्रैक्ट भी लेती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें