Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock ttml huge down from 290 rupees to 81 rupees do you have

₹81 पर मिल रहा ₹290 वाला टाटा का यह शेयर, दे चुका है 3000% से अधिक का रिटर्न, कंपनी ने बांटे हैं 2 बोनस शेयर भी

  • Tata Group Stock: टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाले टाटा ग्रुप के शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में पिछले 2 साल में भारी गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 02:19 PM
share Share

Tata Group Stock: टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाले टाटा ग्रुप के शेयर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयरों में पिछले 2 साल में भारी गिरावट देखी गई। बीएसई पर टीटीएमएल के शेयरों का अंतिम ट्रेडिंग कीमत 81.94 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 16,018.68 करोड़ रुपये है। टीटीएमएल के शेयरों में 11 जनवरी, 2022 से 71.87% की तेज गिरावट देखी गई। इस समय स्टॉक की कीमत 291.05 रुपये थी। टाटा टेलीसर्विसेज ने 2:15 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिए। इसके लिए 7 अगस्त 2013 को यह शेयर एक्स डेट में ट्रेड किया था।

कंपनी के शेयरों के हाल

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर 52-सप्ताह हाई 111.48 रुपये से 26% तक फिसल गए। महीनेभर में यह शेयर 10% तक गिरा है। पिछले एक साल में 15% तक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 3,000% से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बीएसई पर टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों की 52-सप्ताह की उच्च कीमत 111.48 रुपये प्रति शेयर (19/07/2024 को) और 52-सप्ताह की कम कीमत 65.29 रुपये प्रति शेयर (19/07/2024 को) है।

ये भी पढ़ें:1 पर 3 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक, शेयर खरीदने की मची है लूट

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड की शेयरधारिता

सितंबर 2024 तिमाही में एफआईआई/एफपीआई की हिस्सेदारी 2.38% से बढ़कर 2.39% हो गई है। सितंबर 2024 तिमाही में FII/FPI निवेशकों की संख्या 115 से बढ़कर 118 हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में म्यूचुअल फंड ने होल्डिंग्स 0.07% से बढ़ाकर 0.08% कर दी है। सितंबर 2024 तिमाही में एमएफ योजनाओं की संख्या 8 से बढ़कर 11 हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 2.45% से बढ़कर 2.47% हो गई है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने Q1 FY25 में 323.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा घोषित किया, जबकि Q1 FY24 में घोषित 301.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 13.31% साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 323.50 करोड़ रुपये हो गया। पहली तिमाही में EBITDA 8.91% बढ़कर 138.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में घोषित 127.20 करोड़ रुपये था। बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के साथ, उद्यमों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी और क्लाउड समाधान का प्रमुख प्रमोटर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें