Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus share Grovy India Ltd given 31 bonus share record date near stock skyrocketing

1 पर 3 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक, शेयर खरीदने की मची है लूट, ₹219 पर भाव

  • Bonus Share: रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े पेनी स्टॉक ग्रोवी इंडिया में (Grovy India Ltd) अपने पहले बोनस इश्यू से पहले भारी खरीदारी देखी गई। बता दें कि कंपनी हर एक पर 3 शेयर फ्री में देगी

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 12:28 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े पेनी स्टॉक ग्रोवी इंडिया में (Grovy India Ltd) अपने पहले बोनस इश्यू से पहले भारी खरीदारी देखी गई। बता दें कि कंपनी हर एक पर 3 शेयर फ्री में देगी। इसके लिए अब रिकॉर्ड डेट सामने आ रहा है। हाल ही में कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 27% चढ़ गए हैं। शुक्रवार को स्टॉक बढ़कर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 219 रुपये पर पहुंच गया था। पेनी स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 79 रुपये से 180% ऊपर है। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 101% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 87 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। यानी 150% तक का तगड़ा मुनाफा कराया है।

क्या है डिटेल

कंपनी 3:1 रेशियो का अपना पहला बोनस इश्यू लाने के लिए तैयार है। इसने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयरों के लिए बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया। उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट तक 500 इक्विटी शेयर हैं, तो उन्हें 1,500 बोनस शेयर प्राप्त होंगे, जिससे उनके शेयरों की कुल संख्या 2,000 हो जाएगी। बता दें कि अगर कोई कंपनी 3 बोनस शेयरों के लिए एक शेयर घोषित करती है, तो इसका मतलब यह होगा कि मौजूदा शेयरधारक को एक मौजूदा शेयर के बदले 3 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी देगी एक शेयर पर एक शेयर फ्री, कल फोकस में होंगे स्टॉक

कंपनी का कारोबार

ग्रोवी इंडिया लिमिटेड की स्थापना साल 1985 में रियल एस्टेट संपत्तियों को विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी। अब तक, ग्रोवी इंडिया अपनी टीम द्वारा विकसित कई लग्जरी आवासों के साथ दक्षिण दिल्ली में टॉप बिल्डरों में से एक के रूप में एक्टिव है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें