भूचाल के बीच रॉकेट बन गया टाटा का यह शेयर, 6% तक चढ़ा भाव, ₹7000 पर जा सकता है भाव!
- कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 1,000 से अधिक बड़े-बॉक्स फैशन स्टोर (248 वेस्टसाइड और 757 जुडियो स्टोर सहित) के परिचालन पोर्टफोलियो को पार कर लिया है।

Tata group stock: टाटा समूह की ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 1 अप्रैल को 6% तक चढ़ गए और 5619.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 1,000 से अधिक बड़े-बॉक्स फैशन स्टोर (248 वेस्टसाइड और 757 जुडियो स्टोर सहित) के परिचालन पोर्टफोलियो को पार कर लिया है। ट्रेंट ने 31 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वेस्टसाइड और ज्यूडियो ब्रांड ने अब तक 230 शहरों में 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
बता दें कि हाल ही में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने ट्रेंट पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग और ₹7,000 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया। विदेशी ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रेंट वैल्यू-टू-मिड-प्रीमियम सेगमेंट में भारत का अग्रणी फैशन रिटेलर है, जो ग्रोथ, रिटर्न प्रोफाइल और इन्वेंट्री टर्नओवर में अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मैक्वेरी को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी। इससे पहले, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ट्रेंट पर 'रिड्यूस' रेटिंग और ₹5,150 का टारगेट प्राइस सुझाया था। कोटक को वेस्टसाइड और जूडियो के अपने स्वयं के घनी आबादी वाले नए स्टोर के कारण ट्रेंट के राजस्व प्रवाह पर दबाव जारी है। ब्रोकरेज ने जूडियो के लिए एक फ्लैट राजस्व प्रवाह माना है और वेस्टसाइड के लिए राजस्व प्रवाह में कटौती की है, जिसके परिणामस्वरूप FY26-27 के लिए प्रति शेयर 1-5% की कटौती हुई है।
17 एनालिस्ट ने दी ‘बाय’ रेटिंग
ट्रेंट पर कवरेज करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 17 ने स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जबकि तीन एनालिस्ट्स ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और चार ने ‘बेचें’ रेटिंग दी है। ट्रेंट के स्टॉक में साल-दर-साल आधार पर 22% की गिरावट आई है। सालभर में यह शेयर 45% तक चढ़ा है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।