Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock caspian corporate services share surges 10 percent price cross 6 rupees

बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक, 10% का लगा अपर सर्किट, ₹6 पर आ गया भाव

  • Penny Stock: शेयर बाजार आज मंगलवार 1 अप्रैल को क्रैश हो गया। अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर अनिश्चितता के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स 1,200 से अधिक अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 321.5 अंक फिसलकर 23,197.85 अंक पर रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक, 10% का लगा अपर सर्किट, ₹6 पर आ गया भाव

Penny Stock: शेयर बाजार आज मंगलवार 1 अप्रैल को क्रैश हो गया। अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर अनिश्चितता के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई और सेंसेक्स 1,200 से अधिक अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 321.5 अंक फिसलकर 23,197.85 अंक पर रहा। इस बीच, कई बड़े शेयर के दाम लुढ़क गए। हालांकि, इस दौरान कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने तगड़ा रिटर्न दिया है। एक ऐसा ही शेयर- कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड (Caspian Corporate Services Ltd)। कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज 10% चढ़कर 6.36 रुपये पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 5.79 रुपये है।

शेयरों के हाल

कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 7% टूटा है और महीनेभर में इसमें 13% तक की गिरावट आई है। छह महीने में कंपनी के शेयर 65% तक टूट गए। इस साल अब तक इसमें 37% तक की गिरावट दर्ज की गई। सालभर में कंपनी के शेयर करीबन 70% तक टूट गए हैं। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 360% तक चढ़ गए। वहीं, इसका मैक्सिमम रिटर्न 1000% से अधिक का है। कैस्पियन कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 24.82 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 5.56 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 80.52 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:लगातार गिर रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, ₹15 पर आ गया भाव, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:₹130 से टूटकर ₹5 पर आया यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास भी कंपनी के 2 करोड़ शेयर

कंपनी का कारोबार

बता दें कि कैस्पियन कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड दुनिया की सबसे लोकप्रिय फाइनेंस सर्विसेज कंपनियों में से एक है। कंपनी के इंटीग्रेटेड सर्विस डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल में हाउसकीपिंग सेवाएं, सुरक्षा सेवाएं, संपत्ति प्रबंधन सेवाएं, कार्यालय सहायता सेवाएं, कीट नियंत्रण सेवाएं, कीटाणुशोधन सेवाएं, ग्राहक सहायता और अन्य जैसी सेवाएं शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें