टाटा के इस कंपनी को हुआ जमकर फायदा, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक
- Tata Group Stock: टाटा ग्रुप स्टॉक ट्रेंट के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है।
टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) कंपनी ट्रेंट (Trent Share) के शेयर आज दोपहर के ट्रेड में बीएसई में 13% तक बढ़ गए। पहली बार टाटा का यह स्टॉक 6,000 रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 6,375 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। यह तेजी जून तिमाही के परिणामों के बाद हुई, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक रही है। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 6276.90 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के रेवन्यू में तेज इजाफा
ट्रेंट ने आज Q1FY25 परिणाम जारी किए। स्टैंडअलोन रेवन्यू सालाना आधार पर 56% से बढ़कर ₹4,104 करोड़ हो गया। इसका कारण जूडियो के लगातार तेजी से खोले जा रहे स्टोर है। साथ अन्य लाइफ स्टाइल स्टोर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
EBITDA पहली तिमाही में 66.80 प्रतिशत के इजाफे का साथ 612.70 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, टैक्स चुकाने के बाद ट्रेंट का प्रॉफिट 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 391.20 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में ट्रेंट का प्रदर्शन रहा शानदार
पिछले एक साल के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 266.20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 63 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 39 प्रतिशत का लाभ मिला है।बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1790.95 रुपये है।
किसके पास कितने स्टोर?
30 जून, 2024 तक, ट्रेंट के स्टोर पोर्टफोलियो में 228 वेस्टसाइड स्टोर, 559 जूडियो स्टोर और अन्य में 36 स्टोर शामिल थे। जून तिमाही के दौरान, कंपनी ने 12 शहरों में 6 नए वेस्टसाइड स्टोर और 16 नए जूडियो स्टोर खोले गए। इससे ट्रेंट की उपस्थिति 178 शहरों में बढ़ गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।