Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़OLA Ipo listing doubled company founder Bhavish Aggarwal net worth

‘भारत के एलन मस्क’ ने कंपनी के IPO से कमाया खूब पैसा, दोगुना हो गई नेट वर्थ

  • Bhavish Aggarwal: ओला आईपीओ की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बाजार में उतरने से फाउंडर भाविश अग्रवाल को तगड़ा फायदा हुआ है। उनकी नेट वर्थ दोगुना हो गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bhavish Aggarwal net worth: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में आज हो गई है। कंपनी की लिस्टिंग भले ही फ्लैट रही हो लेकिन उसके बाद उसमें तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में पहले दिन ही अपर सर्किट लगा है। कंपनी के फाउंडर और ‘भारत के एलन मस्क’ भाविश अग्रवाल को इस आईपीओ से तगड़ा फायदा हुआ है। शेयर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग के साथ ही भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ लगभग दोगुना हो गई है।

भाविश अग्रवाल सहित छोटे निवेशक भी फायदे में 

अगर ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग लोअर प्राइस बैंड 72 रुपये पर हुई तो भाविश अग्रवाल 1.2 बिलियन डॉलर अपने नेट वर्थ में जोड़ते। लेकिन 38 वर्षीय भाविश अग्रवाल की कंपनी की लिस्टिंग 76 रुपये पर हुई और उसके बाद कंपनी के शेयरों का 20 प्रतिशत और चढ़ गया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार भाविश अग्रवाल की कुल नेट वर्थ 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हालांकि, ओला की तरफ से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें, 500 लोगों के बिलेनियर्स की लिस्ट में महज 7 लोग की उम्र ही 40 साल से कम की है।

ओला इलेक्ट्रिक की स्थापन 2017 में हुई थी। तब से अबतक कंपनी ने घाटे में ही रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी को कुल 14.7 अरब रुपये का नुकसान हुआ था। लेकिन इसके बाद भी ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। हालांकि, कंपनी के सामने अपने प्रोडक्ट्स को भी बेहतर करने की चुनौती है।

कंपनी टू-व्हीलर्स के मार्केट में 2021 में कदम रखा था। लेकिन कुछ समस्याओं के बाद कंपनी ने 1400 स्कूटर्स को वापस ले लिया था।

देश में बढ़ते ईवी कल्चर का फायदा कंपनी को मिलेगा। सरकार का भी फोकस ईवी सेक्टर पर बहुत है। अब देखना है कि भाविश अग्रवाल की कंपनी इस मौके को कितना भुना पाएगी। बात दें, कंपनी के आईपीओ को 3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान फुल सब्सक्राइब किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें