Tata के इस मल्टीबैगर स्टॉक की स्थिति हुई खराब, 1 महीने में 25% टूट गया शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?
- Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के जिन स्टॉक ने बीते एक साल में शानदार रिटर्न दिया है उसमें ट्रेंट लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 1 साल के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। लेकिन बीता एक महीना इस स्टॉक के लिए अच्छा नहीं रहा है।
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड की स्थिति शेयर बाजार में बीते एक महीने के दौरान अच्छी नहीं रही है। इस दौरान ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 6270 रुपये के लेवल पर आ गया था। महज 2 दिन में ही कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गए थे। बता दें, ट्रेंट लिमिटेड ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है।
शुक्रवार को ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 9 अगस्त 2024 के बाद फिर से न्यूनतम स्तर पर आ गए थे। इस दौरान ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 12 प्रतिशत टूट गए हैं। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा है। बता दें, 14 अक्टूबर को इस स्टॉक क भाव 8345.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं?
ट्रेंट लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में 44.30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट 338.75 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू दूसरी तिमाही में 39.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4156.67 करोड़ रुपये का रहा है।
2024 कंपनी के लिए रहा है यादगार
बीते कुछ महीने भले ही निवेशकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे हों लेकिन इसके बाद भी 2024 में कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन अच्छा रहा है। साल 2024 में कंपनी के शेयरों में 109 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में टाटा का यह स्टॉक 156 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।