2 दिन में 44% भागा शेयर, इस खबर के बाद स्टॉक खरीदने की मची लूट, निवेशक गदगद
- Avalon Technologies के शेयरों में बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक नई खबर को माना जा रहा है। बता दें, 2023 में कंपनी का आईपीओ आया था।
Stock Market News: जिन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ दिनों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है उसमें Avalon Technologies एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 2 दिनों के दौरान 44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।
2 दिन से लग रहा है अपर सर्किट
Avalon Technologies के शेयरों में बीते 2 कारोबारी दिनों के दौरान अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा था। उसके बाद शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 849.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
कंपनी के शेयरों में क्यों है तेजी?
Avalon Technologies के शेयरों में तेजी के पीछे मजबूत तिमाही नतीजे माने जा रहे हैं। गुरुवार को कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 140 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.48 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.28 करोड़ रुपये था।
Avalon Technologies का रेवन्यू सितंबर तिमाही में 275.02 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 36.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 200.99 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के पास 1490 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। इसमें 1100 करोड़ रुपये का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट है। जिन्हें 14 महीने से 3 साल तक पूरा करना है।
2023 में आया था आईपीओ
पिछले साल Avalon Technologies का आईपीओ आया था। कंपनी का आईपीओ 3 अप्रैल को खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तब 415 रुपये से 436 रुपये था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।