Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani reliance home finance share surges 5 percent today after budget announcement

₹108 से टूटकर ₹3 पर आ गया था यह शेयर, अब बजट वाले दिन खरीदने की मची लूट, अनिल अंबानी की है कंपनी

  • Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलांयस होम फाइनेंस के शेयर आज बजट वाले दिन फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई। रिलांयस होम फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा डे में 3.57 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
₹108 से टूटकर ₹3 पर आ गया था यह शेयर, अब बजट वाले दिन खरीदने की मची लूट, अनिल अंबानी की है कंपनी

Reliance Home Finance Ltd share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलांयस होम फाइनेंस के शेयर आज बजट वाले दिन फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई। रिलांयस होम फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा डे में 3.57 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे बजट में हाउसिंग सेक्टर के लिए किए गए बड़े ऐलान है। बता दें कि रिलांयस होम फाइनेंस के शेयर इससे पहले लगातार गिर रहा था और साल 2017 से अब तक इसमें करीबन 96% तक की गिरावट देखी गई। दरअसल, 22 सितंबर 2017 में इस शेयर की कीमत 108 रुपये थी।

क्या है ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रुकी हुई आवास परियोजनाओं में एक लाख यूनिट्स को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के नए ‘स्वामी’ कोष की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य उन घर खरीदारों को राहत देना है, जिनके निवेश अटके हुए हैं। केंद्र ने नवंबर 2019 में देश में रुकी हुई आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 'किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए स्पेशल विंडो (स्वामी) नाम से एक फंड की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें:TV, स्मार्टफोन और ये गाड़ियां होंगी सस्ती, किन चीजों की बढ़ेगी महंगाई; लिस्ट

क्या है डिटेल

इस फंड मैनेजमेंट भारतीय स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड करती है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पहले कोष की सफलता के बाद स्वामी कोष-2 की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी कोष-1 के तहत तनावग्रस्त आवास परियोजनाओं में 50,000 आवास इकाइयां पूरी हो चुकी हैं और घर खरीदारों को चाबियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि 2025 में 40,000 और यूनिट पूरी की जाएंगी, जिससे मिडिल क्लास परिवारों को मदद मिलेगी। ये परिवार आवास ऋण पर ईएमआई (समान मासिक किस्त) का भुगतान कर रहे थे, साथ ही अपने मौजूदा आवास का किराया भी दे रहे थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें