Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock to buy tata steel share may go up to 195 rupees expert says buy

₹195 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं 95 करोड़ शेयर

  • Tata Group Stock: टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर (Tata Steel Share) आज गुरुवार को फोकस में हैं। टाटा स्टील के शेयर आज 2% से अधिक चढ़ गए है। कंपनी के शेयर 168.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 08:18 AM
share Share
पर्सनल लोन

Tata Group Stock: टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर (Tata Steel Share) आज गुरुवार को फोकस में हैं। टाटा स्टील के शेयर आज 2% से अधिक चढ़ गए है। कंपनी के शेयर 168.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया। खर्चों में कमी की वजह से कंपनी अधिक मुनाफा दर्ज कर पाई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 524.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

जून तिमाही के नतीजे

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 55,031.30 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 60,666.48 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 58,553.25 करोड़ रुपये से घटकर 52,389.06 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टीपीपीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

 

ये भी पढ़े:₹28 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 71252 शेयर

कंपनी की योजना

कंपनी ने कहा कि योजना के तहत वह एक या अधिक किस्तों में 35 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी और टीपीपीएल में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) और टीपीपीएल के साथ शेयर खरीद और शेयरधारक करार (एसपीएसए) करेगी।

निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की अनुषंगी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के इक्विटी शेयरों हासिल करने के लिए एक या एक से अधिक किस्तों में 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

ये भी पढ़े:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

कंपनी के शेयर

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹135 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। जेफ़रीज़ ने ₹195 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर 'खरीदें' रेटिंग दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 15% तक चढ़ गए हैं। सालभर में 31% तक चढ़ गया है। पांच साल में 300% चढ़ गया है। बता दें कि टाटा स्टील में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास टाटा स्टील के 95,25,31,650 शेयर यानी 7.63% हिस्सा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें