₹180 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ कई दिग्गज एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपके पास है क्या?
Tata stock to buy- बीएसई पर शेयर में आज सोमवार को 0.86% की बढ़ोतरी हुई और यह 152.27 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.90 लाख करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर कुल 6.67 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 1,89,998 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

Tata Steel Shares Price: टाटा स्टील लिमिटेड के शेयर का पिछले एक साल का रिटर्न निगेटिव रहा है। हालांकि, यह छोटी और लंबी अवधि के दौरान अपने शेयरधारकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। टाटा स्टील का शेयर चार्ट पर ओवरबॉट है, जो इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 72.1 को दर्शाता है, जिसने 70 अंक को पार कर लिया है, जिसके नीचे शेयर को ओवरबॉट नहीं माना जाता है। शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर में 2% की गिरावट आई है। वहीं, 2025% में शेयर में 12.15% की बढ़ोतरी हुई है। टाटा स्टील के शेयर में दो साल में 41.88% और तीन साल में 17.17% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई पर शेयर में आज सोमवार को 0.86% की बढ़ोतरी हुई और यह 152.27 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.90 लाख करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर कुल 6.67 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 1,89,998 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इधर, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सोमवार, 10 मार्च को कहा कि वह मेटल शेयरों के प्रति सकारात्मक है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील ने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक निफ्टी 50 से 15-20% बेहतर प्रदर्शन किया है। चीन में रिकवरी को लेकर आशावाद, भारत में स्टील पर सुरक्षा शुल्क की उम्मीद और एल्युमीनियम की कीमतों में मजबूती के कारण ऐसा हुआ है।
क्या है टारगेट प्राइस
जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और टाटा स्टील के लिए टारगेट प्राइस को 165 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा समूह के शेयर पर 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 160 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'इक्वल वेटिंग' रेटिंग बनाए रखी है। ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा स्टील के शेयरों में 2024 के उच्च स्तर को फिर से हासिल करने की क्षमता है। उसने टाटा स्टील के शेयर के लिए 190 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एंटीक ब्रोकिंग और जेएम फाइनेंशियल ने टाटा स्टील के शेयर पर 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाटा स्टील के शेयर पर 168 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वैश्विक ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील पर अपना ओवर-वेट रुख बनाए रखा है, जिसका टारगेट प्राइस 180 रुपये प्रति शेयर है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।