Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Infrastructure share down 3 percent today after merger announcement

अनिल अंबानी की इस कंपनी का हो रहा मर्जर, खबर आते ही निवेशक मायूस, शेयर बेचने की होड़

  • Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर पिछले तीन कारोबारी दिन में लगातार तेजी के बाद आज 3% तक टूटकर 232.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की इस कंपनी का हो रहा मर्जर, खबर आते ही निवेशक मायूस, शेयर बेचने की होड़

Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर पिछले तीन कारोबारी दिन में लगातार तेजी के बाद आज 3% तक टूटकर 232.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह गिरावट अपनी सहायक कंपनी के साथ विलय की घोषणा के बाद आई है। दरअसल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 8 मार्च को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने उस दिन हुई बैठक में कंपनी और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड (आरवीएल) तथा उनके संबंधित शेयरधारकों के बीच व्यवस्था की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसमें आरवीएल का रिलायंस इंफ्रा के साथ विलय करने का प्रावधान है। प्रस्तावित विलय को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी मिलनी बाकी है।

क्या है डिटेल

आरवीएल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स और संबंधित इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को सहायता सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी के अनुसार, विलय से ऑपरेटिंग एफिशिएंसी और कॉस्ट सेविंग इफोर्ट में सुधार करते हुए समूह संरचना को युक्तिसंगत और समेकित किया जाएगा। प्रस्तावित सौदे से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारिता पैटर्न में कोई बदलाव नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें:टूटकर ₹7 पर आ गया यह शेयर, सरकार से नहीं मिली राहत! शेयर बेच निकल रहे निवेशक

रिलायंस इंफ्रा शेयर प्राइस

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आज बीएसई पर 1.8% गिरकर ₹235 के दिन के निचले स्तर पर आ गया। स्मॉल-कैप स्टॉक अपने पिछले बंद भाव ₹240.70 से अधिक पर खुला और ₹243.75 के उच्च स्तर को छू गया। आज की गिरावट के साथ, शेयर में लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद गिरावट आई है, जिसमें इसने 15% से अधिक की बढ़त हासिल की थी। कंपनी द्वारा सूचित किए जाने के बाद शेयर में तेजी आई कि उसने 4 मार्च, 2025 को जम्मू और कश्मीर बैंक के साथ अपने पूरे ऋण के पूर्ण और अंतिम निपटान के लिए एकमुश्त समझौता किया है, जिसकी राशि ₹90.50 करोड़ है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,717.09 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में घटकर 4,963.23 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,068.71 करोड़ रुपये था। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।