Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock tata steel share down continuously after trump tariff war price 138 rupees

टाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, लगातार टूट रहा भाव, ₹138 पर आया भाव, एक ऐलान का असर

  • Tata Steel share Price: टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज मंगलवार को भी यह शेयर 3% तक गिर गया और 130 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर को बेचने की मची होड़, लगातार टूट रहा भाव, ₹138 पर आया भाव, एक ऐलान का असर

Tata Steel share Price: टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज मंगलवार को भी यह शेयर 3% तक गिर गया और 130 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। पिछले पांच दिनों में इसमें 3% और इस साल अब तक 5% तक की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1.62 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया। टाटा समूह का शेयर इस साल 13 जनवरी को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 122.60 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

शेयरों में गिरावट की वजह

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। यही वजह है कि मेटल कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। एनालिस्ट का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दोहराई, जिसे महंगाई बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। इस फैसले से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं सीमित हो सकती हैं। उच्च अमेरिकी दरें भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेशकों के लिए निवेश को कम आकर्षक बना सकती हैं, जिससे पूंजी प्रवाह प्रभावित होने की आशंका है। इन कारकों ने बाजार पर दबाव बनाया है।

ये भी पढ़ें:बाजार में भूचाल के बीच बुरी तरह टूट गया यह शेयर, 80 पैसे पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:76 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 लाख के निवेश को बना दिया 1 करोड़ 34 लाख

स्टॉक 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से कम लेकिन 10 दिन, 20 दिन और 30 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है। एक साल में यह शेयर 5.17% फिसला है। तकनीकी के संदर्भ में, टाटा स्टील स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 51.3 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल टाटा स्टील के शेयर पर न्यूट्रल हैं। टाटा स्टील पर मोतीलाल ओसवाल ने 140 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील स्टॉक पर 155 रुपये (175 रुपये प्रति शेयर से) के टारगेट के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने 155 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ओवरवेट रुख बनाए रखा है। वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 160 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर समान वेट रेटिंग बनाए रखी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें