Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group stock tata power share price jumped today hit all time high experts bullish

Tata Group का यह शेयर आल टाइम हाई पर, एक्सपर्ट्स बुलिश, 500 रुपये के पार जा सकता है भाव

  • Tata group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर शुक्रवार को करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 02:43 PM
share Share

Tata Power Share: टाटा ग्रुप कंपनी टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी को कंपनी के शेयर एनएसई में 494.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे। टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह मॉर्गन स्टेनले की नई भविष्यवाणी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है।

एक्सपर्ट्स हैं बुलिश

मॉर्गन स्टेनले ने ‘अंडरवेट’ रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि टाटा पावर के शेयर 500 रुपये के पार पहुंच जाएंगे। ब्रोकरेज हाउस ने 577 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 530 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

एनएसई में कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 494.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। बता दें, टाटा पावर का 52 वीक लो लेवल 230.80 रुपये है।

ये भी पढ़ें:आम आदमी को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 100 सामानों की GST में कटौती संभव

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 85 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, महज 1 महीने के अंदर कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 14 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयर 4 जुलाई को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। टाटा ग्रुप की इस कंपनी में टाटा संस की कुल हिस्सेदारी 46 प्रतिशत से अधिक की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें