Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़govt may decrease gst from 100 goods common man mey get good news soon

आम आदमी को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 100 सामानों की GST में कटौती संभव

  • सरकार की तरफ से 100 सामानों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का फैसला आने वाली बैठक में किया जा सकता है। GoM की बैठक 20 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

Tarun Pratap Singh पीटीआईFri, 27 Sep 2024 12:32 PM
share Share

GST Slabs: सरकार की तरफ आम-आदमी को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने 100 सामानों पर से टैक्स कम स्लैब घटाने का विचार कर रहा है। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि GoM कुछ सामानों पर से जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर विचार कर रहा है। बोतल बंद पानी और साइकिल पर से जीएसटी स्लैब में कटौती की संभावना है। बता दें, GoM की अगली मीटिंग 20 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

बुधवार की हुई बैठक में मेडिकल और फार्मास्युटिकल आइटम्स पर से जीएसटी घटाने की चर्चा हुई है। मौजूदा समय में ये 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में आते हैं। इस मसले पर अब अगली चर्चा अक्टूबर में संभव है।

इस सामानों की जीएसटी में हो सकता है इजाफा

ग्रुप ऑफ मिनिस्ट्रर्स कटौती से होने वाले नुकसान की भी चर्चा की है। माना जा रहा है कि सोडा वाटर सहित कुछ प्रोडक्ट्स पर लगने वाले जीएसटी में इजाफा किया जा सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की वित्त मंत्री ने कहा है कि मौजूदा समय में सरकार जीएसटी कटौती से होने वाले रेवन्यू घाटे को नहीं उठाएगी।

भारत में इस समय 4 जीएसटी स्लैब हैं। ये चार जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत है। जीएसटी कानून के अनुसार टैक्स रेट्स को 40 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। 2024 में औसतन जीएसटी रेट घटकर 11.56 प्रतिशत हो गया था। जोकि रेवन्यू रेट 15.3 प्रतिशत से भी कम है। बुधवार की मीटिंग में इस बात की भी चर्चा हुई है।

क्या है संभावना

बंगाल की वित्त मंत्री के अनुसार कुछ खाद्य सामाग्रियों पर लगने वाले जीएसटी रेट को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है। वहीं, हेयर ड्रायर्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित कुछ अन्य सामानों पर लगने वाले जीएसटी रेट को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें