Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock tata elxsi share down today after june quarter profit down target price reduce

टाटा के इस शेयर में आएगी गिरावट! ₹6064 तक टूट सकता है भाव, सहमे एक्सपर्ट

  • Tata group stock: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों में गुरुवार, 11 जुलाई को बीएसई पर इंट्रा डे में 2.6% तक की गिरावट आई।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 11 July 2024 07:12 PM
share Share

Tata group stock: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयरों में गुरुवार, 11 जुलाई को बीएसई पर इंट्रा डे में 2.6% तक की गिरावट आई। कंपनी के शेयर का इंट्रा डे लो प्राइस 6930.45 रुपये है। वहीं, इंट्रा डे हाई 7040 रुपये है। यह बुधवार के बंद प्राइस 7118.80 रुपये से 1% कम है। बता दें कि शेयर की कीमत में गिरावट Tata Elxsi द्वारा Q1FY25 परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद आई है। दरअसल, टाटा एलेक्सी ने जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 3% की गिरावट के साथ 184 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। पिछले साल की अवधि में यह 189 करोड़ रुपये था। इस बीच, समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से इसका राजस्व 9% बढ़कर 926 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 850 करोड़ रुपये था।

Tata Elxsi शेयर प्राइस टारगेट

ब्रोकरेज फर्म Incred Equities ने अपनी 11 जुलाई की रिपोर्ट में टाटा के इस स्टॉक की रेटिंग कम कर दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा एलेक्सी का टारगेट प्राइस 6,064 रुपये तय किया है। बता दें कि टाटा एलेक्सी के शेयर हाल के कुछ महीनों में अस्थिर बने हुए हैं। बीएसई आईटी इंडेक्स के 7.98% के सकारात्मक रिटर्न की तुलना में टाटा एलेक्सी के स्टॉक पिछले छह महीनों में 19.81% तक गिर गए हैं। पिछले दो सालों में स्टॉक 13.10% नीचे हैं। हालांकि, लंबे समय में शेयरों ने पिछले पांच सालों में 728% तक का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस 9,191.10 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6,406.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 43,327.59 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:टाटा ग्रुप की कंपनी को ₹12040 करोड़ का प्रॉफिट, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
ये भी पढ़ें:पावर शेयर पर LIC ने खेला बड़ा दांव, शेयर खरीदने की मच गई लूट, ₹151 पर आ गया भाव

टाटा एलेक्सी डिविडेंड

Tata Elxsi ने FY24 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की। इसका लास्ट डेट 25 जुलाई, 2024 है। इससे पहले 6 जुलाई, 2023 में कंपनी ने 60.60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें