टाटा ग्रुप की कंपनी को ₹12040 करोड़ का प्रॉफिट, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, आपके पास है शेयर?
- TCS Q1 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज गुरुवार, 11 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।
TCS Q1 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज गुरुवार, 11 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। टाटा ग्रुप की कंपनी को जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत का प्रॉफिट हुआ है और यह ₹12,040 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹11,074 करोड़ था। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का रेवेन्यू 5.4 प्रतिशत बढ़कर ₹63,613 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹59,381 करोड़ था। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने प्रति शेयर 10 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है। आज टीसीएस के शेयर 3,902 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में उसने 5452 नए कर्मचारी जोड़े हैं और कुल कर्मचारियों की संख्या 606998 हो गई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा "मुझे उद्योगों और बाजारों में चौतरफा वृद्धि के साथ नए वित्तीय वर्ष की मजबूत शुरुआत की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने ग्राहक संबंधों का विस्तार करना जारी रख रहे हैं, उभरती प्रौद्योगिकियों में नई क्षमताएं बना रहे हैं और फ्रांस में एक नए एआई-केंद्रित टीसीएस पेस पोर्ट, अमेरिका में आईआईटी लैब और लैटिन अमेरिका, कनाडा और यूरोप में अपने डिलीवरी केंद्रों का विस्तार करने सहित नवाचार में निवेश कर रहे हैं।"
मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा "इस तिमाही में वार्षिक वेतन वृद्धि के सामान्य प्रभाव के बावजूद, हमने परिचालन मार्जिन प्रदर्शन को मजबूत किया है, जो परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में हमारे प्रयासों को मान्य करता है। हम प्रतिभा में सही निवेश करने, अपने बेहतर रिटर्न अनुपात को मजबूत करने और अपने हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।"
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।