Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC Share bag order from oil india ltd including 6 companies share down 6 pc under 100 rupees

₹100 के नीचे आया कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, मिल रहे ताबड़तोड़ वर्क ऑर्डर, आपके पास है यह शेयर?

  • NBCC Share: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6% से अधिक टूट गए और 96.05 रुपये पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:42 PM
share Share

NBCC Share: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 6% से अधिक टूट गए और 96.05 रुपये पर आ गए। इधर, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को आज मंगलवार, 22 अक्टूबर को बताया कि उसे पीएसयू कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित नई दिल्ली में छह ग्राहकों से लगभग ₹127.5 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFL), म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड, EDCIL इंडिया लिमिटेड, GS1 इंडिया और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (IB) से वर्क ऑर्डर मिले हैं। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने नई दिल्ली में E300, तीसरी मंजिल, टॉवर-ई, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर में कंपनी के कार्यालय स्थान पर इंटीरियर या फिट-आउट कार्य करने के लिए NBCC को ₹26 करोड़ का वर्क ऑर्डर दिया है। इसके अलावा, एनबीसीसी ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नौरोजी नगर, नई दिल्ली में J101, पहली मंजिल, टॉवर-जे स्थित कंपनी के कार्यालय स्थान पर इंटीरियर या फिट-आउट कार्यों के लिए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड से ₹3.3 करोड़ का ऑर्डर जीता जीएस1 इंडिया ने नई दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में टॉवर-बी के भूतल पर स्थित बीजी01 और बीजी02 में आंतरिक कार्य करने के लिए निर्माण पीएसयू को ₹16.9 करोड़ का ऑर्डर दिया। एनबीसीसी ने नई दिल्ली के नौरोजी नगर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में टॉवर जे की 7वीं और 8वीं मंजिल पर कार्यालय स्थान में आंतरिक सिविल कार्य करने के लिए आईबी से ₹20.4 करोड़ के ऑर्डर जीते। इससे कंपनी की कुल ऑर्डर जीत लगभग ₹127.5 करोड़ हो गई है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी के IPO पर टूट पड़े निवेशक, खुलते ही 1.18 गुना हुआ सब्सक्राइब

कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 139.90 रुपये और 52 वीक के लो प्राइस 40.52 रुपये है। इसका मार्केट कैप 26,109 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 15% और महीनेभर में 18% टूटे हैं। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 78% चढ़ा है। सालभर में इसने 132% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि एनबीसीसी एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनी है। यह पीएमसी, ईपीसी और रियल एस्टेट डेवलपमेंट जैसे 3 क्षेत्रों में काम करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें