Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock Indian hotel may go up to 1000 rupees expert says buy

₹1000 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Tata Group Stock: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टाटा ग्रुप के एक शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसमें दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

Tata Group Stock: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। टाटा ग्रुप के एक शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसमें दांव लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। यह शेयर- द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का है। कंपनी के शेयर पर प्रमुख ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने खरीदने की सलाह दी है और 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले शुक्रवार को 2% से अधिक गिरकर 805.75 रुपये पर बंद हुए थे।

इंडियन होटल्स के शेयर

जेफरीज ने टाटा के स्वामित्व वाले इंडियन होटल्स के शेयरों पर 1000 रुपये (पहले 900 रुपये से ऊपर) के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। टारगेट प्राइस इंडियन होटल्स के प्रत्येक स्टॉक पर शुक्रवार के 805.75 रुपये के बंद स्तर से 195 रुपये की बढ़ोतरी का सुझाव देता है। इस बीच, इंडियन होटल्स ने घोषणा की है कि उसका बोर्ड 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही और 9 महीनों के स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 17 जनवरी को बैठक करेगा। इंडियन होटल्स निफ्टी मिडकैप 50 स्टॉक है। टाटा का शेयर पिछले 6 महीने में 32 फीसदी और 1 साल में 75 फीसदी चढ़ा है. 2, 3 और 5 वर्षों में, शीर्ष टाटा स्टॉक ने अपने निवेशकों को क्रमशः 159 प्रतिशत, 314 प्रतिशत और 501 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:17 जनवरी को खुलेगा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹124, निवेश का मौका
ये भी पढ़ें:₹2800 करोड़ में कंपनी ने बेच दी पूरी हिस्सेदारी, कल फोकस में रहेगा शेयर, ₹7 भाव

क्या है डिटेल

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) इंडियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। प्रमुख ताज होटल चेन का स्वामित्व टाटा समूह की कंपनी के पास है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इंडियन होटल्स मिड अवधि में डबल डिजिट में EBITDA और PAT CAGR रिपोर्ट करेगा। जेफरीज ने कहा कि इंडियन होटल्स का पिछले लक्ष्यों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड नए लक्ष्यों को पूरा करने में विश्वास दिलाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इंडियन होटल्स को इंडस्ट्री टेलविंड्स, बाजार हिस्सेदारी के विस्तार के साथ-साथ रेट प्रीमियम और प्रबंधन शुल्क आय में वृद्धि से फायदा होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें