Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock huge down 5 percent share may down 135 rupees

टाटा के इस शेयर को बेच कर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹135 तक गिर जाएगा भाव!

  • Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% की बड़ी गिरावट आई और यह 165.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 30 May 2024 02:02 PM
share Share

Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% की बड़ी गिरावट आई और यह 165.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के नतीजों के ठीक अगले दिन देखी गई है। दरअसल, मार्च तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट 65% तक गिर गया है।

क्या है डिटेल

टाटा स्टील का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 64.59 प्रतिशत घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि प्राप्तियां कम रहने और कुछ असाधारण मदों की वजह से उसकी मुनाफा घटा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा।

 

ये भी पढ़ें:₹400 के पार जाएगा रेलवे का यह शेयर, कंपनी को लगातार मिल रहा ऑर्डर

डिविडेंड भी दे रही कंपनी

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए एक या अधिक किस्तों में अतिरिक्त कर्ज सिक्योरिटी को जारी करने को भी मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान

कंपनी का कारोबार

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ₹200 के टारगेट के साथ टाटा स्टील पर 'बाय' रेटिंग दी है। दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने ₹135 के टारगेट के साथ टाटा स्टील पर 'इक्वल वेट' रेटिंग दी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 178 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 105.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,08,598.33 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें