Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus share MM Forgings declared 11 ratio of bonus share

1 पर 1 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान, आपके पास हैं यह शेयर?

  • Bonus Share: एमएम फोर्जिंग्स (MM Forgings) ने 1:1 रेशियो में एक बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 30 May 2024 12:15 PM
share Share

Bonus Share: एमएम फोर्जिंग्स (MM Forgings) ने 1:1 रेशियो में एक बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी अगले महीने शेयरधारकों को ₹8 प्रति शेयर के अपने हाई डिविडेंड का भुगतान करेगा। इसका मतलब यह है कि शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक उनके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए एक फ्री शेयर मिलेगा। शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई, 2024 तय की गई है। बता दें कि आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% तक 1,212 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने ऐलान की थी कि वह अपनी बोर्ड बैठक में डिविडेंड भुगतान के साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। बता दें कि आखिरी बार कंपनी ने बोनस शेयर 2018 में जारी किए थे, जब उसने प्रत्येक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर जारी किया था। इससे पहले 2008 में कंपनी ने एक और 1:1 बोनस जारी किया था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि बुधवार, 29 मई को कंपनी के बोर्ड मेंबर ने प्रति शेयर ₹8 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया, जिसका भुगतान 21 जून, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:एक ऐलान के बाद इस शेयर को धड़ाधड़ बेचने की लगी होड़, ₹64 पर आ गया भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही के लिए एमएम फोर्जिंग्स ने पिछले वर्ष के ₹388 करोड़ की तुलना में रेवेन्यू में 2.3% की वृद्धि के साथ ₹397 करोड़ की तेजी दर्ज की। एमएम फोर्जिंग्स ने पिछले साल के ₹69 करोड़ की तुलना में ₹78 करोड़ की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले आय दर्ज की, इसका परिचालन लाभ मार्जिन पिछले साल के 17.7% की तुलना में मार्च तिमाही में 20.2% रहा। कंपनी ने मार्च तिमाही में पिछले वर्ष के ₹30.7 करोड़ की तुलना में ₹36.7 करोड़ का कर पश्चात लाभ दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹1,553 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में ₹1,430 करोड़ था। इसका EBITDA पिछले वित्त वर्ष के ₹275 करोड़ से 14% बढ़कर ₹314 करोड़ हो गया, इसका परिचालन लाभ मार्जिन वित्त वर्ष 2013 के 19.2% से 20.2% हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पश्चात लाभ पिछले वित्त वर्ष के ₹126 करोड़ से 15% बढ़कर ₹145 करोड़ हो गया।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर में भूचाल, बेचकर निकल रहे निवेशक, ₹85 तक गिरेगा भाव!

मैनेजमेंट ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन बाजार सुस्त दिख रहा है और वित्त वर्ष 2025 में ₹1,800 करोड़ से ₹2,000 करोड़ के बीच रेवेन्यू की उम्मीद कर रहा है। इसने वित्त वर्ष 2024 में अपना मार्जिन 18% और वित्त वर्ष 2025 में 20% तक पहुंचने का अनुमान लगाया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें