टाटा के इस शेयर ने रच दिया इतिहास, 2 दिन से खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो
- Trent shares: टाटा ग्रुप का शेयर ट्रेंट इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ट्रेंट के शेयर 3.3% चढ़कर 8318.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है।
Trent shares: टाटा ग्रुप का शेयर ट्रेंट इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ट्रेंट के शेयर 3.3% चढ़कर 8318.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बता दें कि कंपनी के शेयरों में पिछले दो दिनों में 12% की तेजी आई है। इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपने वेस्टसाइड स्टोर्स में अपने नए लैब-विकसित डायमंड (एलजीडी) ब्रांड 'पोम' का पायलट लॉन्च किया है।
क्या है डिटेल
वर्तमान में पोम को मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गुड़गांव में चुनिंदा वेस्टसाइड स्टोर्स में लॉन्च किया गया है। ट्रेंट द्वारा पायलट लॉन्च का उद्देश्य कियोस्क फॉर्मेट में एसकेयू के साथ पानी का परीक्षण करना है और कंपनी को एलजीडी ज्वेलरी ब्रांड बनाने, ईबीओ को रोल आउट करने और स्केल-अप में तेजी लाने की उम्मीद है। स्टॉक में यह तेजी उन रिपोर्टों के बीच भी आई है जिसमें कहा गया है कि इसने एक नया स्टैंडअलोन स्टोर फॉर्मेट, जुडियो ब्यूटी लॉन्च किया है, जो बड़े पैमाने पर कीमत वाले ब्यूटी सेगमेंट में प्रवेश का प्रतीक है। यह लॉन्च जुडियो ब्यूटी को हिंदुस्तान यूनिलीवर के एले18, शुगर कॉस्मेटिक्स, हेल्थ एंड ग्लो और कलरबार जैसे स्थापित प्लेयर के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में रखता है। नए लॉन्च ने ब्रोकरेज के विश्वास को मजबूत किया है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने टाटा समूह की सहायक कंपनी ट्रेंट पर अपना 'ओवरवेट' कॉल बरकरार रखा है। बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड टाटा समूह का हिस्सा है और रिटेल कॉन्सेप्ट का एक पोर्टफोलियो संचालित करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।