खुलने से पहले ही 70% टूट गया ग्रे मार्केट में भाव, आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा IPO, चेक करें प्राइस बैंड
- Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का 25,000 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 15 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में गुरुवार, 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह सोमवार, 14 अक्टूबर को ओपन होगा।
Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ अगले सप्ताह से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। हम बात कर रहे हैं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ की। हुंडई मोटर इंडिया का 25,000 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 15 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में गुरुवार, 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ सोमवार, 14 अक्टूबर को ओपन होगा। इसके लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1,865 से ₹1,960 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। बता दें कि यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 21,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को सबसे बड़ा आईपीओ माना जाता है। हालांकि, ग्रे मार्केट में यह शेयर लगातार गिर रहा है और अब तक इसमें 70% की भारी गिरावट देखी गई।
क्या है IPO की डिटेल
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 7 इक्विटी शेयर और उसके बाद 7 इक्विटी शेयरों के गुणक में है। हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ ने आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% से अधिक शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए ऑफर के 35% शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण भाग में 778,400 इक्विटी शेयर तक शामिल हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले इलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर ₹186 की छूट की पेशकश की जा रही है। बता दें कि शेयरों के आवंटन के लिए हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के आधार को शुक्रवार, 18 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी सोमवार, 21 अक्टूबर को रिफंड शुरू करेगी। जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा। . हुंडई मोटर इंडिया का शेयर मंगलवार, 22 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
लगातार गिर रहा GMP
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज 147 रुपये प्रीमियम पर है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹2,107 प्रति शेयर हो सकती है। यह आईपीओ कीमत ₹147 से 7.5% अधिक है। बता दें कि ग्रे मार्केट कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। आज ग्रे मार्केट में यह शेयर 147 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जबकि यह शेयर 7 अक्टूबर को ₹270 के प्रीमियम पर उपलब्ध था। 3 अक्टूबर को इसका जीएमपी ₹360 और 28 सितंबर को इसका जीएमपी ₹500 था। यानी कि ग्रे मार्केट में इसका भाव अब तक 70% टूट चुका है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।