Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group metal stock continue down last 6 days expert says buy TP 200 rupees

6 दिन से लगातार टूट रहा टाटा का यह शेयर, फिर भी एक्सपर्ट पॉजिटिव, बोले- ₹200 तक जाएगा भाव, खरीदो

  • Tata Steel shares: टाटा स्टील के शेयरों में आज मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले पांच सेशंस में इस मेटल स्टॉक में 7% की गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

Tata Steel shares: टाटा स्टील के शेयरों में आज मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले पांच सेशंस में मेटल स्टॉक में 7% की गिरावट आई है। इस अवधि के दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स और सेंसेक्स में क्रमशः 4.47% और 3.55% की गिरावट आई है। चालू सेशन में बीएसई पर यह शेयर इंट्रा डे में 4.62% फिसलकर 156.70 रुपये पर आ गया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया। 

क्या है एक्सपर्ट की राय

मॉर्गन स्टेनली ने टाटा स्टील को 'इक्वल वेट' कॉल में अपग्रेड किया है, जबकि इसका टारगेट प्राइस 175 रुपये कर दिया गया है।

जेएम फाइनेंशियल ने 12 महीनों के लिए टाटा स्टील का टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा स्टील को 200 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज को उम्मीद है कि टाटा स्टील यूरोप का प्रति टन EBITDA 4QFY24 में $40 के नुकसान से सुधरकर FY25 में और FY26 में $20 के बराबर हो जाएगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ने 175 रुपये/ 188 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके लिए स्टॉप लॉस 150 रुपये पर है और कॉल की समय अवधि दो महीने है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज ने 180-183 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 149 रुपये तय किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:IPO ने कराया नुकसान: बेहद खराब रही लिस्टिंग, पहले ही दिन शेयर बेचने की लगी होड़

कंपनी के शेयरों के हाल

टाटा स्टील स्टॉक का एक साल का बीटा 1.4 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता का संकेत देता है। तकनीकी के संदर्भ में, टाटा स्टील का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 61.7 पर था, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। टाटा समूह का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 100 दिन, 150 दिन से कम लेकिन 30 दिन, 50 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक पर कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील के शेयर 18 जून, 2024 को 184.60 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे और 2 नवंबर, 2023 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 114.25 रुपये तक गिर गए थे। टाटा स्टील के शेयरों में एक साल में 26.3% और दो साल में 53.88% की बढ़ोतरी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें