Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bad listing Paramount Dye Tec IPO List on 6 percent down stock price 104 rupees

IPO ने कराया नुकसान: बेहद खराब रही लिस्टिंग, पहले ही दिन शेयर बेचने की लगी होड़, ₹104 पर आया भाव

  • Paramount Dye Tec IPO Listing: पैरामाउंट डाई टेक के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 117 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 6 प्रतिशत की छूट के साथ 109.9 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद भी इसमें गिरावट दर्ज की गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 10:43 AM
share Share

Paramount Dye Tec IPO Listing: पैरामाउंट डाई टेक के शेयरों ने 7 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में अपनी निराशाजनक शुरुआत की। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 117 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 6 प्रतिशत की छूट के साथ 109.9 रुपये पर लिस्ट हुए। खराब लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में गिरावट जारी रही और 5% तक टूट गया। कंपनी के शेयर 104.40 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।

क्या है डिटेल

28.4 करोड़ के आईपीओ में 24.3 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इस आईपीओ को तीन दिनों में 50 गुना सब्सक्राइब किया गया था। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व हिस्से से 135 गुना से अधिक की खरीदारी की। इसके बाद खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 36.26 गुना हिस्सा खरीदा। क्यूआईबी या योग्य संस्थागत खरीदारों ने अपने आवंटित कोटा से 10.2 गुना अधिक राशि जुटाई। पैरामाउंट डाई टेक आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 8.09 करोड़ रुपये जुटाए। इश्यू का प्राइस बैंड 111-117 रुपये तय किया गया था।

 

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही IPO प्राइस से नीचे आ गया शेयर, निवेशकों को नुकसान, ₹134 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

2014 में स्थापित पैरामाउंट डाई टेक लिमिटेड कपड़ा उद्योग के बी2बी सेगमेंट की सेवा करते हुए, वेस्ट सिंथेटिक फाइबर को रीसाइक्लिंग करके यार्न का उत्पादन करती है। कंपनी उत्पादों की एक विविध श्रृंखला पेश करती है, जिसमें सिंथेटिक फाइबर और ऐक्रेलिक, पॉलिएस्टर, नायलॉन, ऊन, हाथ से बुनाई और ऐक्रेलिक मिश्रण यार्न जैसे यार्न शामिल हैं। पैरामाउंट डाई टेक पंजाब के ग्राम मानगढ़ और ग्राम कूम खुर्द में दो विनिर्माण सुविधाएं संचालित करता है। बता दें कि आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, कुछ कर्ज को चुकाने, प्रमोटर से खरीदी गई भूमि पंजीकरण के खर्चों को कवर करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें