मुनाफे के बाद भी टूट गया था टाटा का यह शेयर, अब आई तूफानी तेजी, 5 साल में 1000% से ज्यादा उछला दाम
इंडियन होटल्स के शेयर करीब 7% उछलकर 769.35 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्च 2025 तिमाही में 520 करोड़ रुपये का मुनाफा होने के बावजूद पिछले दिनों टाटा ग्रुप की इस होटल कंपनी के शेयर एक ही दिन में 7% से अधिक टूट गए थे।

टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। होटल कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब 7 पर्सेंट उछलकर 769.35 रुपये पर बंद हुए हैं। घरेलू शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी से इंडियन होटल्स के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला है। मार्च 2025 तिमाही में 520 करोड़ रुपये का मुनाफा होने के बावजूद पिछले दिनों होटल कंपनी के शेयर एक ही दिन में 7 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे।
5 साल में 1070% उछल गए हैं इंडियन होटल्स के शेयर
टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयर पिछले पांच साल में 1070 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 65.79 रुपये पर थे। इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 769.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में इंडियन होटल्स के शेयरों में 603 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में होटल कंपनी के शेयर 250 पर्सेंट उछल गए हैं। इंडियन होटल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 894.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 507.45 रुपये है।
रेखा झुनझुनवाला के पास होटल कंपनी के 2.88 करोड़ शेयर
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के टोटल 28,810,965 शेयर हैं। कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की 2 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2025 तिमाही तक का है। 41 म्यूचु्अल फंड्स की इंडियन होटल्स में 14.04 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इंडियन होटल्स का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 पर्सेंट बढ़कर 2425 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26 पर्सेंट बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंसॉलिडेटेड इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 860 करोड़ रुपये रहा।