दोगुना बढ़ा मुनाफा, 600 रुपये के पार पहुंच गए शेयर, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर करीब 15% उछलकर 610.45 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 103% बढ़कर 59.05 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में करीब 15 पर्सेंट की तूफानी तेजी के साथ 610.45 रुपये पर बंद हुए हैं। हाउसहोल्ड एप्लायंसेज इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा दोगुना बढ़ा है। कंपनी का प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 103 पर्सेंट बढ़कर 59.05 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का रेवेन्यू 6 पर्सेंट बढ़कर 1265 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1188 करोड़ रुपये था।
150% डिविडेंड का ऐलान
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 150 पर्सेंट (हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड) का डिविडेंड रिकमंड किया है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 फिक्स की है। शेयरहोल्डर्स से डिविडेंड की मंजूरी मिलने के बाद 11 अगस्त 2025 तक इसका पेमेंट कंपनी कर देगी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के टोटल एक्सपेंसेज 1231.77 करोड़ रुपये रहे हैं। कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 8.38 पर्सेंट बढ़कर 994.01 करोड़ रुपये रहा है।
एक साल में 33% से ज्यादा टूट गए हैं कंपनी के शेयर
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 33 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 13 मई 2024 को 921.30 रुपये पर थे। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर 12 मई 2025 को 610.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में 26 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 835.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 610 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 19 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1120 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 487.60 रुपये है।