Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Company voltas posted three fold time profit share surges

टाटा की कंपनी का 3 गुना बढ़ गया मुनाफा, सालभर से शेयर दे रहा मुनाफा, आपके पास है क्या ?

  • Tata Group Company: एयर कंडीशनर विनिर्माता और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 132.83 करोड़ रुपये हो गया।

Varsha Pathak भाषाTue, 29 Oct 2024 10:26 PM
share Share

Tata Group Company: एयर कंडीशनर विनिर्माता और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 132.83 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि कंपनी के ‘रूम एसी’ कारोबार में मात्रा के लिहाज से 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण हुई। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी 35.65 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने क्या कहा

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान वोल्टास की परिचालन आय 14.23 प्रतिशत बढ़कर 2,619.11 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,292.75 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 10.74 प्रतिशत बढ़कर 2,486.89 करोड़ रुपये हो गया। वोल्टास की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, सितंबर तिमाही में 16.53 प्रतिशत बढ़कर 2,754.58 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर में तूफानी रफ्तार, ₹2.36 लाख पर पहुंचा भाव, MRF से भी महंगा है शेयर

शेयरों के हाल

वोल्टास लिमिटेड के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 1,772.75 रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 20.79% चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 81.27% चढ़ा है। सालभर में टाटा का यह शेयर 115% चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,946.20 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 811.50 रुपये है। इसका मार्केट कैप 58,583.14 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजार का हाल

स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कारोबार समाप्त होने से पहले बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 583.69 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें