Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investments Share surges 3 rupees to 2 36 lakh rupees delivered huge return

₹3 के शेयर में तूफानी रफ्तार, धनतेरस के दिन ₹2.36 लाख पर पहुंच गया भाव, MRF से भी महंगा है शेयर

  • Most Costly Stock In India: शेयर बाजार में सबसे महंगे शेयर की बात होती है तो टायर कंपनी-एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) का जिक्र होता है। इस शेयर की कीमत 1.20 लाख रुपये से ज्यादा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

Most Costly Stock In India: शेयर बाजार में सबसे महंगे शेयर की बात होती है तो टायर कंपनी-एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) का जिक्र होता है। इस शेयर की कीमत 1.20 लाख रुपये से ज्यादा है। अगर आप मानते हैं कि एमआरएफ लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में सबसे अधिक कीमत वाला शेयर है तो गलत हैं। एक शेयर ऐसा भी है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है। यह शेयर- एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investments Share) का है।

दिलचस्प बात है कि इस साल जुलाई में यह शेयर महज 3.21 रुपये का पेनी स्टॉक था। एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 29 अक्टूबर को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दोबारा लिस्ट हुए। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2,25,000 रुपये थी लेकिन ट्रेडिंग के दौरान यह 5 प्रतिशत बढ़कर 2,36,250 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई ने जारी किया सर्कुलर

बता दें कि 21 अक्टूबर को बीएसई के एक सर्कुलर के मुताबिक चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों (आईएचसी) को फिर से सूचीबद्ध किया गया है। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स उन कंपनियों में से एक था। इससे पहले एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के प्रवर्तकों ने स्वेच्छा से 1,61,023 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर इसकी डीलिस्टिंग की पेशकश की। इसके लिए एक विशेष प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था।

अन्य कंपनियों में नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स, टीवीएस होल्डिंग्स, कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी, एसआईएल इन्वेस्टमेंट्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, जीएफएल, हरियाणा कैपफिन और पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन जैसे नाम शामिल थे।

एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के पास एशियन पेंट्स लिमिटेड में 2,83,13,860 इक्विटी शेयर या 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य इसके पिछले बंद के अनुसार लगभग 8,500 करोड़ रुपये है। मुंबई स्थित धारावत सिक्योरिटीज के हितेश धारावत ने कहा कि एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी के कारण एल्सिड इन्वेस्टमेंट दलाल स्ट्रीट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। निवेशकों को निवेश करने से पहले कैश फ्लो और किसी कंपनी के व्यवसाय की प्रकृति को देखना चाहिए। यदि यह उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुकूल है, तो ही उनके पैसे लगाने का कोई मतलब है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें