Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Company Tejas Networks rallied 20 Percent after September Quarter Result Vijay Kedia Stake

रॉकेट सा उड़ा टाटा का यह शेयर, 13 करोड़ के घाटे के बाद 275 करोड़ का मुनाफा, विजय केडिया का है बड़ा दांव

  • टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को 20% की तेजी के साथ 1427.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में यह तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रॉफिटैबल हो गई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 01:55 PM
share Share

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को 20 पर्सेंट उछलकर 1427.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया के पास कंपनी के 32 लाख शेयर हैं।

13 करोड़ रुपये के घाटे से 275 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रॉफिटैबल हो गई है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में टैक्स भुगतान के बाद 275 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। तेजस नेटवर्क्स को एक साल पहले की समान अवधि में 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तेजस नेटवर्क्स का रेवेन्यू बढ़कर 2811 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 396 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा (PBT) 411 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:200 रुपये के ऊपर जाएगा यह शेयर, GMP कर रहा इशारा, दांव लगाने का आखिरी मौका

विजय केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 3200000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया (Vijay Kedia) के पास टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के 3200000 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.87 पर्सेंट है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाया है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।

ये भी पढ़ें:करन जौहर के धर्मा प्रॉडक्शंस में 50% हिस्सा ले रहे पूनावाला, ₹1000 करोड़ में डील

7 महीने में 100% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर पिछले 7 महीने में 100 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 22 मार्च 20224 को 687.35 रुपये पर थे। तेजस नेटवर्क्स के शेयर 21 अक्टूबर 2024 को 1427.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1495.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 652.05 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें