Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Freshara Agro Exports Share in 90 Percent Premium in Grey Market last day for subscription

200 रुपये के ऊपर जाएगा यह शेयर, GMP कर रहा इशारा, दांव लगाने का आखिरी मौका

  • फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयर ग्रे मार्केट में 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 116 रुपये है। कंपनी का आईपीओ सोमवार दोपहर 12 बजे तक 70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 12:43 PM
share Share

फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी का आईपीओ सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। कंपनी का आईपीओ 21 अक्टूबर तक ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। कंपनी का आईपीओ 17 अक्टूबर 2024 को ओपन हुआ था। फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 90 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

220 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के आईपीओ (Freshara Agro Exports IPO) में शेयर का दाम 116 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयर 221 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 90 पर्सेंट फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 24 अक्टूबर 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:करन जौहर के धर्मा प्रॉडक्शंस में 50% हिस्सा ले रहे पूनावाला, ₹1000 करोड़ में डील

IPO पर लग गया है 70 गुना से ज्यादा दांव
फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का आईपीओ (Freshara Agro Exports IPO) सोमवार दोपहर 12 बजे तक 70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ टोटल 70.83 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 88.08 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 115.25 गुना दांव लग गया है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 7.27 गुना दांव लगा है। फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 139,200 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें