Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group 8 IPO will launch soon check details investment opportunities

पैसे का कर लीजिए इंतजाम! आने वाले हैं टाटा के कई बड़े IPO, निवेश का मिलेगा मौका, जानिए डिटेल

Tata Group IPOs: दो दशक बाद हाल ही में टाटा ग्रुप का एक आईपीओ आया था। यह टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ था। इसके बाद अब टाटा समूह अगले दो से तीन सालों में और भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 27 March 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

Tata Group IPOs: दो दशक बाद हाल ही में टाटा ग्रुप का एक आईपीओ आया था। यह टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ था। इसके बाद अब टाटा समूह अगले दो से तीन सालों में और भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बिगबास्केट, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग और टाटा बैटरीज का आईपीओ लॉन्च किया जा सकता है। समूह का डिजिटल, रिटेल, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी जैसे नए सेक्टर में विस्तार करना चाहता है।

क्या है प्लान

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, होल्डिंग कंपनी टाटा संस के इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य वैल्यू को अनलॉक करना, भविष्य की वृद्धि को बढ़ावा देना और चुनिंदा निवेशकों के लिए निकास विकल्प प्रदान करना है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, "शेयर बाजार में जाने का निर्णय हमेशा रणनीतिक होता है और वास्तव में इसके लिए आईपीओ में जल्दबाजी करने की कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹240 के पार जाएगा यह शेयर, IPL का पड़ेगा असर! ₹76 पर आया था IPO
ये भी पढ़ें:एनर्जी सेक्टर में बढ़ेगा अडानी का दबदबा, गौतम अडानी ने बताया प्लान

बता दें कि टाटा समूह का लास्ट आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज का है जो कि नवंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था। बता दें कि टाटा ग्रुप का 2027 तक नए इंडस्ट्रीज में 90 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना है। इसमें मोबाइल कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ई-कॉमर्स शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें