Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Elxsi Ltd Q4 result declared 70 rupees per share dividend check share price

टाटा की इस कंपनी ने किया ₹70 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों की मौज, आपके पास है यह शेयर?

  • Tata group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड (Tata Elxsi Ltd) ने मंगलवार, 23 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। टाटा समूह की कंपनी का नेट प्रॉफिट क्रमिक आधार पर 4.6% गिरकर ₹196.9 करोड़ हो गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on

Tata group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड (Tata Elxsi Ltd) ने मंगलवार, 23 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। टाटा समूह की कंपनी का नेट प्रॉफिट क्रमिक आधार पर 4.6% गिरकर ₹196.9 करोड़ हो गया। टाटा एलेक्सी ने पिछली अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹206.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। Tata Elxsi का रेवेन्यू भी तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर एक प्रतिशत गिरकर ₹905.9 करोड़ हो गया। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर अवधि का रेवेन्यू ₹914.2 करोड़ रहा। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 7,390 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल

31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए, टाटा एलेक्सी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) आधार पर 13% बढ़कर ₹3,552.1 करोड़ हो गया, जबकि कर पूर्व लाभ 11.9% बढ़कर ₹1,048.7 करोड़ हो गया। पूरे वर्ष के लिए EBITDA मार्जिन 29.5% पर आया, जबकि PBT मार्जिन 28.5% पर आया।

 

ये भी पढ़ें:₹3 वाले एनर्जी शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹6.70 करोड़, अब भी लग रहा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹13 का शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, 3 दिन से लग रहा अपर सर्किट, 163% चढ़ा भाव

डिविडेंड भी दे रही कंपनी

कंपनी ने शेयरधारकों के लिए ₹70 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें कि टाटा समूह की कंपनी का लाभांश ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और वह पिछले पांच सालों से लगातार डिविडेंड घोषित कर रही है। मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में Tata Elxsi ने 606% का इक्विटी लाभांश घोषित किया, जो कि ₹60.6 प्रति शेयर था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें