Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़AA Plus Tradelink Ltd Share hits upper circuit continue 3 days 13 rupees stocks

₹13 का शेयर सालभर से कर रहा मालामाल, 3 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, 163% चढ़ गया भाव

AA Plus Tradelink Ltd Share: एए प्लस ट्रेडलिंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 163% तक चढ़ गया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

AA Plus Tradelink Ltd Share: एए प्लस ट्रेडलिंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 163% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर 13 रुपये पर आ गई है। मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगातार पिछले तीन सेशंस से लगातार अपर सर्किट को टच कर रहा है। सर्किट-टू-सर्किट स्टॉक ने पहली बार पिछले सप्ताह शुक्रवार को 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट को छुआ था। इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को भी अपर सर्किट को छू लिया।

शेयरों के हाल

बता दें कि यह उन पेनी शेयरों में से एक है सालभर में शेयरधारकों का पैसा दोगुना कर दिया है। एक महीने में यह स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक 35 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है, जबकि YTD में इसमें 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई एसएमई स्टॉक को जुलाई 2021 में प्राथमिक बाजार में ₹18 प्रति शेयर की पेशकश की गई थी। बीएसई एसएमई स्टॉक को 22 जुलाई 2021 को ₹0.50 प्रति शेयर की छूट पर लिस्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें:50 पैसे के शेयर ने दिया 200000% रिटर्न, तिमाही नतीजे के बाद तूफानी तेजी
ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

क्यों चढ़ रहा शेयर

बता दें कि स्मॉल-कैप कंपनी इन दिनों एग्री सेक्टर में कुछ प्रोडक्ट्स अधिग्रहणों को लेकर चर्चा में है। एए प्लस ट्रेडलिंक लिमिटेड ने एग्री सॉल्यूशन और प्रोडक्ट्स में कदम रखा है और हाल ही में कंपनी ने मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड से विशेष उर्वरकों और कीटनाशकों की रणनीतिक खरीद की घोषणा की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें