Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata company tata technology declared 2 percent decline net profit share surges today

घट गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, लिस्टिंग के वक्त निवेशकों के पैसे हुए थे डबल, पिछले साल आया था IPO

  • टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 2% तक घटकर 157.41 करोड़ रुपये रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:45 PM
share Share

Tata Technologies Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 2% तक घटकर 157.41 करोड़ रुपये रहा। टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 160.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

क्या है डिटेल

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 1,296.45 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,269.17 करोड़ रुपये थी। टाटा टेक्नोलॉजीज ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 1,095.40 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,085.74 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:₹11 तक जा सकता है यह सस्ता शेयर! आज खरीदने को टूटे निवेशक, 10% चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:6 नवंबर से खुल सकता है स्विगी का IPO, प्राइस बैंड ₹390 होने की उम्मीद

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ पिछले साल ही आया था। इसका प्राइस बैंड ₹500 रखा गया था। कंपनी के शेयर 140% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग कीमत ₹1,199.95 थी। बाद में स्टॉक उछलकर ₹1,400 पर पहुंच गया। यह स्टॉक का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर बना हुआ है। आज सोमवार को यह शेयर 2% तक चढ़कर 1030.90 रुपये पर पहुंच गए थे।

कंपनी का कारोबार

टाटा टेक ऑटो सेक्टर में पैरेंट इक्विपमेंट निर्माताओं (ओईएम) के लिए एक प्रोडक्ट विकास और डिजिटल ससॉल्यूशन प्रोवाइडर है। यह इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास (ईआर एंड डी) सेगमेंट के अंतर्गत आता है, जिसमें नैसकॉम का अनुमान है कि भारत वित्त वर्ष 2030 तक वैश्विक ईआर एंड डी सोर्सिंग बाजार में 22% का योगदान देगा। सॉफ्टवेयर, ऑटोमोटिव और सेमीकंडक्टर क्षेत्रों द्वारा FY30 तक भारत की ER&D सोर्सिंग में 60% से अधिक का योगदान देने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स और जेएलआर टाटा टेक्नोलॉजीज के शीर्ष पांच ग्राहकों में से हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें