Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO open 6 november price band likely to set 390 rupees

6 नवंबर से खुल सकता है स्विगी का IPO, प्राइस बैंड ₹390 होने की उम्मीद

  • Swiggy IPO: फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड का आईपीओ दिवाली के बाद निवेश के लिए ओपन हो सकता है। खबर है कि स्विगी का आईपीओ निवेश के लिए 6 नवंबर को खुल सकता है और 8 नवंबर को बंद होगा।

Varsha Pathak ब्लूमबर्गMon, 28 Oct 2024 10:25 PM
share Share

Swiggy IPO: फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड का आईपीओ दिवाली के बाद निवेश के लिए ओपन हो सकता है। खबर है कि स्विगी का आईपीओ निवेश के लिए 6 नवंबर को खुल सकता है और 8 नवंबर को बंद होगा। बता दें कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का आईपीओ के जरिए लगभग ₹11,300 करोड़ जुटाने का टारगेट है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।

क्या है डिटेल

इस पेशकश में बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) के जरिए 6,800 करोड़ रुपये का सकेंडरी सेल्स और प्राथमिक पूंजी में 4,500 करोड़ रुपये शामिल होंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से बोलियों के लिए खुलेगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को हो सकती है। हालांकि, स्विगी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि साल 2014 में स्थापित स्विगी की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में फूड पहुंचाने के लिए भारत भर में 200,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी करती है। इसके प्रतिद्वंद्वियों में जोमैटो लिमिटेड, ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon.com Inc की इंडियन यूनिट और देश के तेजी से बढ़ते क्विक कमर्शियल सेक्टर में टाटा समूह की बिगबास्केट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:एनर्जी कंपनी को ₹200 करोड़ का मुनाफा, शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, ₹72 पर भाव

स्विगी ने बढ़ाया है प्लेटफॉर्म चार्ज

बता दें कि हाल ही में स्विगी ने कुछ शहरों में प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी अब दिल्ली में प्लेटफॉर्म चार्ज के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है। इससे पहले ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने 10 मिनट में फूड और बेवरेज की सप्लाई करने वाली सेवा ‘बोल्ट’ शुरू करने की घोषणा की थी। यह सेवा छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें