Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Communications share may go up to 1900 rupees now cheap 16 percent

16% सस्ता हुआ टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो ₹1900 के पार जाएगा भाव, देगा मुनाफा

  • Tata Communications share: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद बीते शुक्रवार को टाटा की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 21 April 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

Tata Communications share: मार्च तिमाही के नतीजे के बाद बीते शुक्रवार को टाटा की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान यह 6 फीसदी टूटकर 1740.90 रुपये पर पहुंच गया। टाटा समूह की इस कंपनी ने लगभग दो सप्ताह पहले अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,085 रुपये को टच किया था। इस लिहाज से शेयर 16 प्रतिशत टूट चुका है।

ब्रोकरेज की राय

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड शेयर पर कुछ ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने कहा-हम वित्त वर्ष 2024-26 में राजस्व और EBITDA में क्रमशः 14 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की सीएजीआर का अनुमान लगाते हैं। हमने वित्त वर्ष 26 में अपने एबिटा अनुमान को 7 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने डिजिटल पोर्टफोलियो में वित्त वर्ष 2027 तक 28,000 करोड़ रुपये के राजस्व वृद्धि लक्ष्य को निर्धारित किया है। कंपनी के नेट डेब्ट में बढ़ोतरी हुई है। यह सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये हो गया। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 1,910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

 

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल से पहले, डीटेल्स

 

कंपनी के तिमाही नतीजे

हाल ही में टाटा कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 321.2 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की अवधि में 326 करोड़ रुपये था। परिचालन से राजस्व लगभग 25 प्रतिशत बढ़कर 5,691.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,568.7 करोड़ रुपये था।

 

ये भी पढ़ें:₹66 पर जाएगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, विजय केडिया के पास हैं 1 करोड़ शेयर

वहीं, कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर महज 2.1 फीसदी बढ़कर 1,056.3 करोड़ रुपये हो गया। इसका मार्जिन एक साल पहले के 22.6 फीसदी से घटकर 18.6 फीसदी हो गया। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 16.70 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें